समाज कल्याण विभाग से दी जाने वाली वृद्धा, विधवा, विकलांग, किसान पेंशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इस बार यदि पेंशनर्स ने अपने आधार कार्ड समाज कल्याण विभाग में जमा नहीं किए तो उनकी पेंशन रुक जाएगी। शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद विभाग इस दिशा में सख्त हो गया है।
दिव्यांगों के आधार कार्ड को लेकर चल रही उलझन भी खत्म हो गई है। ऐसे दिव्यांग पेंशनर जिनकी उंगलियों के निशान, आंखों की पुतली की फोटो न आ पाने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, उनके लिए बॉयोमैट्रिक एक्ससेप्शन के तहत आधार कार्ड बनवाए जाएंगे।
शासन की सख्ती के बाद विभाग सक्रिय
शासन से सख्ती के बाद सभी से आधार कार्ड मंगवाए जा रहे हैं। लोगों का भी इस दिशा में रुझान दिख रहा है। अब दिव्यांगों के लिए भी अलग से व्यवस्था हो गई है तो वह भी आधार कार्ड बनवा कर दे सकते हैं। अब भी किसी ने आधार कार्ड नहीं दिया तो अब पेंशन नहीं दी जाएगी।
-ANURAG SHANKHDHAR, जिला समाज कल्याण अधिकारी
Name of Pension Yojana ---- No. Of Pensioners ---- Submitted Aadhar Card
वृद्धा पेंशन योजना ------------------- 56777 ------------------- 6792
विधवा पेंशन योजना ------------------ 1863-------------------- 1712
विकलांग पेंशन योजना -------------- 12136 ------------------- 1553
किसान ---------------------------------- 773 --------------------- 55